प्रतिवेदन
भारतीय भाषा उत्सव- 'विभिन्न भारतीय पारंपरिक वस्त्रों की विरासत
दिनांक - 30 अक्टूबर 2023
स्थान - Clothing Lab
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कवि सुब्रमण्यम भारती जन्म जयंती (12 दिसम्बर) के शुभ अवसर को 'भारतीय भाषा दिवस' या 'भारतीय भाषा उत्सव' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत् आई.आई.एस. (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर के Department of Indian Literature & Languages एवं Department of Fashion & Textiles के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय शिक्षा प्रणाली (IKS) के अंतर्गत 'विभिन्न भारतीय पारंपरिक वस्तुओं की विरासत' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
भारत की सभ्यता और संस्कृति में विभिन्न रंगों का समावेश है। रंगों का यह संयोजन भारत की प्राकृतिक छटा के साथ-साथ भारतीयों के मन के उल्लास को भी अभिव्यक्त करता है। जिसकी प्रत्यक्ष अभिव्यक्ति होती है -भारतीय पारंपरिक वेशभूषा के माध्यम से। जैसे राजस्थान के पिछवाई पेंटिंग, बांधनी, कर्नाटक का मलबरी रेशम कपड़ा, पश्चिम बंगाल-का प्रसिद् तांत , इसी प्रकार मधुबनी शैली आदि। यह विभिन्न शैलियां भारत की पारंपरिक वेशभूषा, टेक्सटाइल के साथ ही उस राज्य की संस्कृति और सभ्यता से भी परिचित करवाती हैं। विद्यार्थियों को भारत की उसे वैविध्य पूर्ण परंपरा से जोड़ने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ताकि विद्यार्थी रंगों का संयोजन, टेक्सटाइल एवं पहनावें के माध्यम भारत के विभिन्न समुदायों के वैशिष्ठय के साथ ही प्राकृतिक एवं भौगोलिक परिस्थितियों से भी परिचित हो सके।
प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर 2023 को Clothing Lab में किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से सम्बद्ध 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रंग संयोजन, टेक्सटाइल, मौलिकता आदि विभिन्न पक्षों को ध्यान में रखते हुए प्रथम, द्वितीय, तृतीय आदि प्रतिभागियों का निर्णय किया गया। निर्णायक की भूमिका निभाई डा. सुलेखा ओझा (Head, Department of Fashion & Textiles), तथा नलिनी तोतूका (Head, Department of Home Science) ने आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।
प्रथम स्थान- सिया अरोड़ा (B.Sc. FD, Sem III)
द्वितीय स्थान- काशवी मोदी (BBA, Sem I)
तृतीय स्थान- भव्या शर्मा (B.Sc. FD, Sem III)
चतुर्थ स्थान- कनिष्का अग्रवाल (B.Sc. FD, Sem III)
Dr. Vipin Kumari Dr. Neha Singhi
Coordinator Head of Department