19 सितंबर, 2024
सूचना
विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हिंदी दिवस'(14 सितम्बर) के अवसर पर Department of Indian literature & languages (Hindi/Sanskrit) तथा IIS Theatrical Society- Centre for Indian Knowledge Systems के संयुक्त तत्वावधान में ‘मंच प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता’ का आयोजन कर रहे हैं:
जिसका विवरण इस प्रकार है:
विषय : हिंदी साहित्य के किसी उपन्यास या कविता पर आधारित प्रस्तुति
दिनांक : 25 सितंबर 2024
समय : अपराह्न 12:00 से 1:30 बजे
स्थान : ओजस हाॅल
निर्देश :-
डॉ. राखी गुप्ता
कुलसचिव