28 अक्टूबर, 2023
सूचना
‘भारतीय भाषा उत्सव-2023‘
सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि Department of Indian Literature & Languages (Hindi/Sanskrit) तथा Department of Fashion & Textiles के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय ज्ञान प्रणाली IKS के तहत् भारतीय भाषा दिवस के अवसर पर ’विभिन्न भारतीय पारंपरिक वस्त्रों की विरासत’ विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर 2023, सोमवार को Clothing Lab में 10.00 am से 11.30 am तक किया जा रहा है।
निर्देश-
ऽ प्रतिभागी एकल रुप में पंजीकृत होंगे न कि समूह के रूप में।
ऽ प्रतिभागी ड्राईंग शीट, कलर और अन्य स्टेशनरी स्वयं ही लेकर आएंगे।
ऽ पोस्टर में अपने विषय को समझाने के लिए ’हिंदी भाषा’ का प्रयोग करना ही अनिवार्य होेगा।
ऽ प्रतियोगिता में अपने निर्णय विषय के अनुरूप प्रस्तुतीकरण, मौलिकता, सूचना सम्द्धता/उपयोगिता और रचनात्मकता के आधार पर किया जाएगा।
ऽ निर्णायक मण्डल का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।
ऽ सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
डॉ. राखी गुप्ता
कुलसचिव