हिंदी दिवस 2020

हिंदी दिवस (14 सितंबर)

प्रतिवेदन

आई.आई.एस. (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर हिंदी विभाग की ओर से हिंदी दिवस (14 सितंबर) के उपलक्ष्य में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया-

  • निबंध लेखन प्रतियोगिता (18/9/2020)
  • स्वरचित कहानी लेखन प्रतियोगिता (23/9/2012)
  • स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता (24/9/2020)

यह सभी प्रतियोगिताएं वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन आयोजित की गई। आयोजित प्रतियोगिताओं का विवरण इस प्रकार है-

निबंध लेखन प्रतियोगिता-

निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागियों को दो विषय दिए गए थे-

  1. वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम में पारंपरिक भारतीय जीवन पद्धति की भूमिका
  2. सोशल मीडिया की बदलती हुई भाषा

प्रतिभागियों को इन दोनों में से किसी एक विषय पर अपने विचारों को व्यक्त करना था।' वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम में भारतीय जीवन पद्धति की भूमिका' विषय पर प्रतिभागियों ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए भारतीय जीवन-शैली ,भारतीय -परंपराओं ,भारतीय -खानपान तथा योगाभ्यास आदि विभिन्न पहलुओं के महत्व को उजागर करते हुए भारतीय जीवन पद्धति के महत्व को उजागर किया।साथ ही जिन प्रतिभागियों ने 'सोशल मीडिया की बदलती हुई भाषा' पर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने सोशल मीडिया- फेसबुक, टि्वटर ,इंस्टाग्राम आदि पर हिंदी भाषा प्रयोग का जो नया रूप दिखाई दे रहा है उसे अपने निबंधों के माध्यम से व्यक्त किया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागियों को अपनी हस्तलिखित प्रति का पीडीएफ बनाकर के registrar@iisuniv.ac.in पर दिनांक 18/9/20 तक मेल करना था। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत 8 प्रतिभागियों ने  पंजीकरण करवाया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. नेहा सिंघी, सहायक आचार्य हिंदी विभाग ने निभाई।

स्वरचित कहानी प्रतियोगिता-

इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 23/9/2020  को किया गया। दोपहर 12:00 बजे प्रतिभागियों के पास माइक्रोसॉफ्ट टीम का मीटिंग लिंक प्रेषित किया गया। मीटिंग से जुड़ने के पश्चात  उन्हें कहानी लेखन के लिए एक भूमिका प्रेषित की गई जिस को आधार बना कर  उन्हें उसी वक्त एक कहानी लिखनी थी ।जिसके लिए उन्हें 1 घंटे का समय दिया गया।कहानी की उसी भूमिका को आधार बनाकर प्रतिभागियों ने विभिन्न पात्रों का निर्माण कर अपनी कहानी को एक नया रूप और आकार प्रदान किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत  7 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया। कहानी के तत्वों व भाषा- शैली के आधार पर प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन डॉ. नेहा सिंघी द्वारा किया गया।

इस प्रतियोगिता के अंतर्गत भी प्रतिभागियों को अपनी हस्तलिखित प्रति का पीडीएफ ही निर्धारित समय में अपलोड करना था।

स्वरचित कविता प्रतियोगिता-

इस प्रतियोगिता का आयोजन 24/9/2020 को दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक किया गया। इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकृत सातों  प्रतिभागियों के पास माइक्रोसॉफ्ट टीम का लिंक प्रेषित कर दिया गया था। मीटिंग से जुड़ने के पश्चात प्रतिभागियों  को नीचे दी गई फोटो प्रेषित की गई।

 

इस फोटो को देखकर प्रतिभागियों ने नारी के विभिन्न रूपों का चित्रण करते हुए नारी -शक्ति, नारी -उत्थान, समाज में बालिकाओं की स्थिति आदि विभिन्न विषयों को ध्यान में रखते हुए समाज की वर्तमान स्थिति एवं परिस्थितियों को अपनी कविता के माध्यम से उजागर करने का प्रयास किया। प्रतिभागियों ने अपने विचारों को  सुंदर शब्दों व भावों के साथ एक माला की तरह पिरोने का प्रयास किया। सभी प्रतिभागियों के प्रयास सराहनीय रहे।भाषा -शैली व भावों की अभिव्यक्ति के आधार पर प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन डॉ. नेहा सिंघी द्वारा किया गया।

आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-

निबंध प्रतियोगिता-

   प्रथम स्थान- अपरिमिता सिंह, IISU/ADM/31559 ,  बी.. सेमेस्टर प्रथम 

स्वरचित कहानी प्रतियोगिता-

प्रथम स्थान- मोलिका शर्मा, IISU/2019/ADM/30034,बी.. सेमेस्टर तृतीय

स्वरचित कविता प्रतियोगिता-

प्रथम स्थान- मोलिका शर्मा, IISU/2019/ADM/30034,बी.. सेमेस्टर तृतीय

 

 

 

 

 

 

 

कहानी लेखन के लिए प्रेषित भूमिका