विश्वविद्यालय की छात्राओं में मातृभाषा के प्रति प्रेम जगाने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से 21 फरवरी 2019 को आई आई एस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) के हिंदी विभाग की ओर से अंर्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय गायन और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ-चढकर भाग लिया।
पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन यूनिवर्सिटी के backstage में किया गया। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर की प्रदर्शनी backstage में लगाई गई। पोस्टर हस्तनिर्मित तथा डिजिटल दोनों ही रूपों में प्राप्त हुए। अपने पोस्टर के माध्यम से प्रतिभागियों ने भारतीय जवानों के प्रति आदर एवं सम्मान के भाव को व्यक्त करने के साथ ही मातृभाषा के महत्व को उजागर करने का प्रयास किया। निर्णायक की भूमिका डॉक्टर श्वेत गोयल, एसोसिएट प्रोफेसर, visual art विभाग ने निभाई।
क्षेत्रीय गायन प्रतियोगिता का आयोजन ए .वी. हॉल में दोपहर 1:00 बजे से 2:30 बजे तक किया गया। छात्राओं ने राजस्थानी ,पंजाबी तथा हरियाणवी आदि भाषाओं में लोक गीतों की प्रस्तुति दी। निर्णायक की भूमिका डॉक्टर अदिति भारद्वाज, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग ने निभाई। आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं-
पोस्टर (हस्तनिर्मित )-
प्रथम - राधा चौधरी, बी.बी.ए., VI सेमेस्टर
द्वितीय - दू्रही जायसवाल, बी.कॉम. ऑनर्स, II सेमेस्टर
पोस्टर (डिजिटल )-
प्रथम - रिद्धि केडिया, बी.बी.ए., VI सेमेस्टर
द्वितीय - आयुषी तिवारी, बी.वी.ए., VIII सेमेस्टर
तृतीय - एकता दुगड़, बी.वी.ए., VIII सेमेस्टर
क्षेत्रीय गायन-
प्रथम - अस्मत खान, बी.एस.सी, II सेमेस्टर
द्वितीय - नंदिनी खण्डेलवाल, बी.बी.ए., II सेमेस्टर
तृतीय - कोमल सोनी, बी.बी.ए., VI सेमेस्टर
डॉ0 राखी गुप्ता
कुलसचिव