Matribhasha Diwas 2024

मातृभाषा दिवस 2024

प्रतिवेदन

मातृभाषाओं के महत्व से परिचय होने के लिए आवश्यक है कि हम उन भाषाओं के व्याकरणिक पक्ष या यह कह सकते हैं व्याकरण की सबसे छोटी इकाई वर्ण व्यवस्था एवं उनके उच्चारण स्थान से परिचित हों । साथ ही हम क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को समझें तथा उनको प्रोत्साहन दें।  क्योंकि मातृभाषाएं हमारी पहचान को अभिव्यक्ति देती हैं।हमें  हमारी पहचान को बनाए रखने व विद्यार्थियों के मन में  अपनी मातृभाषा  के प्रति आदर एवं उत्साह की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 'IKS' के तहत् आई.आई. एस.डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी जयपुर के Department of Indian literature and languages (Hindi/ Sanskrit) द्वारा 'मातृभाषा दिवस'  के अवसर पर निम्नलिखित विषयों पर पोस्ट गतिविधि का आयोजन किया गया-

  • भारतीय भाषाओं एवं क्षेत्रीय संस्कृति का महत्व
  • हिंदी भाषा की वर्णमाला एवं उच्चारण स्थान आदि की वैज्ञानिकता

पोस्ट गतिविधि के अंतर्गत विद्यार्थियों को इनमें से किसी भी एक विषय पर पोस्टर बनाकर 21/3/ 2024 तक जमा करवाना था। प्राप्त पोस्टर्स की प्रदर्शनी दिनांक 23/ 3/2024 को कमरा नंबर D 601 में लगाई गई। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के 264 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से हिंदी भाषा की वर्ण व्यवस्था एवं उच्चारण स्थानों को तथा भारतीय भाषाओं के महत्व  को पोस्ट के माध्यम से दर्शाया। इस गतिविधि का संचालन डॉ नेहा सिंघी विभागाध्यक्ष Department of Indian literature and languages (Hindi/ Sanskrit) द्वारा किया गया।