आई आई एस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ) के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर 2019 तक हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया और अपने रचना कौशल के माध्यम से हिंदी भाषा व उसके महत्व को अलग - अलग अंदाज में बयां किया।
हिंदी दिवस के इस सुनहरे अवसर पर 14 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। इस प्रदर्शनी के अंतर्गत हिंदी के प्रसिद्ध रचनाकारों की पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। पुस्तक प्रदर्शनी लगाने के पीछे विभाग का उद्देश्य नई पीढ़ी को हिंदी रचनाकारों की रचनाओं से परिचित करवाना तथा उनको पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को उत्साहित करना था। और अपने इस प्रयास में हिंदी विभाग सफल रहा। क्योंकि विश्वविद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय के व्याख्याताओं आदि का ध्यान भी इस पुस्तक प्रदर्शनी ने अपनी और आकर्षित किया।
हिंदी दिवस के इस विशिष्ट अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं का विवरण इस प्रकार है-
दिनांक 14/9/2019 डी ब्लॉक के कमरा नंबर 601 में स्वरचित कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता अंतर्गत विद्यार्थियों के सामने निम्न छायाचित्र रखा गया
इसको देखते हुए प्रतिभागियों ने उसी समय अपने अपने बचपन की स्मृतियों, अपनी आकांक्षाऔं, भविष्य के प्रति अपनी कल्पना आदि विभिन्न पहलुओं पर अपनी अनुभूतियों को सुंदर भावों और विचारों के माध्यम से उत्कृष्ट शब्द योजना के माध्यम से प्रकट किया। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा निर्णायक की भूमिका डॉ. नेहा सिंघी (असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी विभाग) ने निभाई।
दिनांक 16/9/2019 पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों को यह छूट दी गई थी कि वह अपने घर से पोस्टर बना कर ला सकते हैं। विद्यार्थियों को दो विषय दिए गए थे पहला- हिंदी भाषा के महत्व को उजागर करना' और दूसरा 'विज्ञापनों में प्रयुक्त हिंदी'। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थियों के साथ साथ विशिष्ट रूप से बी. एफ. ए. के विद्यार्थियों ने भी अत्यधिक उत्साह के साथ भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी अनुभूतियों, अपनी कल्पनाओं वह अपनी भावनाओं को बहुत ही सुंदर तरीके से अपनी तूलिका व रंगों के सुंदर संयोजन के माध्यम से अलग-अलग तरीकों से हिंदी भाषा के महत्व व विज्ञापनों में प्रयुक्त हिंदी के स्तर को उकेरा। प्राप्त सभी पोस्टर्स की प्रदर्शनी केंद्रीय पुस्तकालय में पुस्तक प्रदर्शनी के साथ ही लगाई गई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ उज्ज्वला तिवारी (एसोसिएट प्रोफेसर विजुअल आर्ट विभाग)उपस्थित रहीं।
दिनांक 17/9/2019 कमरा नंबर डी 601 में 12:15 से 1:00 बजे तक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के विषय थे-'सोशल नेटवर्किंग साइट और हिंदी' तथा 'रिश्तो की धड़कन हिंदी'। इस प्रतियोगिता में 10 विद्यार्थियों ने भाग लिया। वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप दोनों ही विषय बहुत ही महत्वपूर्ण और विचारणीय थे और सीधे से नई पीढ़ी से जुड़े हुए भी थे।प्रतिभागियों ने विषय की गंभीरता को समझते हुए वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप ही अपने भावों को बहुत ही गंभीर व विवेचनात्मक तथ्यों के साथ प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्णायक की भूमिका निभाई डॉ. नेहा सिंघी ने।
इसी कड़ी में दिनांक 18 /9/ 2019 को हिंदी भाषा की उत्पत्ति तथा संवैधानिक स्थिति आदि से जुड़े हुए सामान्य विषयों पर आधारित बहु विकल्पनात्मक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता डी ब्लॉक के कमरा नंबर 601 में 2:30 बजे से 3:30 बजे तक आयोजित की गई। डॉ नेहा सिंघी द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई।
आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
स्वरचिता कविता प्रतियोगिता-
प्रथम : उर्वषी गुप्ता, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर पंचम)
द्वितीय : ऋतिका चावला, बी.कॉम. ऑनर्स (सेमेस्टर तृतीय)
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता-
प्रथम : फिज़ा मलिक, बी.ए. (सेमेस्टर पंचम)
प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता-
प्रथम : फिज़ा मलिक, बी.ए. (सेमेस्टर पंचम)
स्वाति सिंह पंवार, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
द्वितीय : सिमरन गुप्ता, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
पोस्टर प्रतियोगिता (हस्तनिर्मित)-
प्रथम : दिया शेखावत, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
द्वितीय : गौरी पारीक, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
तृतीय : खुषी शुक्ला, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
सहभागिता प्रमाण पत्र-
सानिया पंवार, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
सिमरन खत्री, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर तृतीय)
प्राची अमर, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
पोस्टर प्रतियोगिता (डिजीटल) -
प्रथम : आकांक्षा जैन, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर सप्तम्)
द्वितीय : अनुभादास, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर सप्तम्)
तृतीय : ईषिता गोधा, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर सप्तम्)
डॉ0 राखी गुप्ता
कुलसचिव