प्रतिवेदन
भारत के हर प्रांत की अपनी एक विशिष्ट वेशभूषा, खान-पान, संगीत और लोकगीत हैं। इस विशिष्टता को बनाये रखने और इसे प्रोत्साहित करने का सबसे सुंदर माध्यम है, भाषा । अत: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कवि सुब्रमण्यम भारती जन्म जयंती(11दिसम्बर) के शुभ अवसर को 'भारतीय भाषा दिवस' या 'भारतीय भाषा उत्सव' के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत आई.आई.एस. (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) जयपुर के हिंदी विभाग एवं IISU Cultural Gulid के संयुक्त तत्वावधान में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में आयोजित की गई जिसका विषय निम्नलिखित था-
· भारतीय भाषाएं: वैविध्य पूर्ण संस्कृति
· Indian Language and Cultural Diversity
प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिसंबर 2022 को कमरा नंबर D-601 में किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों से सम्बद्ध 75 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया।
प्रतिभागियों ने दिए गए विषय अनुसार भाषा, संस्कृति एवं साहित्य के अंतर्संबंध को समझाते हुए भारत की वैविध्य पूर्ण संस्कृति, वेशभूषा, खान-पान, भौगोलिक परिदृश्य आदि को ध्यान में रखते हुए अपनी लेखनी चलाई। यह समझाने का प्रयास किया कि किस प्रकार भारत में भौगोलिक, प्राकृतिक वैविध्य के साथ ही भाषाई एवं सांस्कृतिक वैविध्य होते हुए भी एकता एवं अखंडता के दर्शन होते हैं।
इस प्रतियोगिता के अंतर्गत निर्णय करते वक्त प्रतिभागियों की विषय पर पकड़ और उत्कृष्ट भाषा शैली को आधार बनाया गया। निर्णायक की भूमिका डॉ नेहा सिंघी, सहायक आचार्य हिंदी विभाग एवं डॉ. स्मिता शर्मा, सहायक आचार्य अंग्रेजी विभाग ने निभाई.
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
हिंदी निबंध -
प्रथम - राशि बाहेती, बी.ए.पास कोर्स, सेम I
द्वितीय- गरिमा शर्मा, बी.एफ.ए., सेम V
तृतीय- चाहत जैन, बी.ए. ऑनर्स, सेम I
अंग्रेजी निबंध -
प्रथम- तनिष्का राठौड़, बी.ए.पास कोर्स , सेम V
द्वितीय- दीपाली बारहठ, बी.ए.जे.एम.सी., सेम I
तृतीय- सुचिता सिंह, बी.ए. ऑनर्स , सेम I
Socila Media Link: https://m.facebook.com/story.
Dr. Ruchi Jain Dr. Neha Singhi
IISU Cultural Guild Head, Dept. of Hindi