प्रेमचन्द जयन्ती

  01 अगस्त 2017

प्रतिवेदन

‘‘पत्रवाचन, कहानी पाठ व प्रेमचन्द प्रश्नोत्तरी‘‘

दी आई-आई-एस-युनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग की ओर से 31 जुलाई 2017 को ‘प्रेमचन्द जयंती‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पत्रवाचन कहानी पाठ व प्रेमचन्द प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ आयोजित की र्गइं। इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अत्यन्त उमंग व उत्साह से भाग लिया।अपने पत्र वाचन में उन्होंने प्रेमचंद के ‘व्यक्तित्व व कृतित्व‘ पर प्रकाश डाला, छात्राओं के प्रयास सराहनीय रहे।

निर्णायक की भूमिका डॅा0 पूनम सेठी तथा डाॅ0 स्वाति शर्मा, सहायक आचार्य हिंदी विभाग ने निभाई। प्रतियोगिताओं का आयोजन कमरा नम्बर डी-601 में किया गया। विश्वविद्यालय की 30 छात्राओं ने अपने रचना कौशल का परिचय इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से दिया जिनके परिणाम इस प्रकार हैंः-

1- पत्र वाचन
प्रथम -सलोनी सिंह -बी.काॅम. आनर्स-सेमस्टर- 1
द्वितीय-रूपल अग्रवाल-बी. काॅम आनर्स- सेमस्टर - 1
तृतीय-हिमानी मूलचंदानी-बी.काॅम आनर्स- सेमस्टर -  1
2- कहानी पाठ-
प्रथम -नादिया खान - बी.काॅम. आनर्स - सेमस्टर - 1
द्वितीय-हंसा जाँगिड़ - बी.एस.सी.- सेमस्टर - 3
प्रतीक्षा भाटी - बी.काॅम आनर्स. सेमस्टर - 1
तृतीय- अंजलि रावत -बी.काॅम आनर्स. सेमस्टर - 1

3- प्रश्नोत्तरी
प्रथम - सलोनी सिंह- बी.काॅम आनर्स - सेमस्टर - 1
द्वितीय- प्रतीक्षा भाटी - बी.काॅम आनर्स- सेमस्टर - 1
तृतीय- अमीषा सिंह- बी.काॅम आनर्स- सेमस्टर - 1