प्रतिवेदन: हिन्दी दिवस (14 सितम्बर 2022)

प्रतिवेदन
हिन्दी दिवस (14 सितम्बर 2022)
 
आई.आई.एस. (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के हिन्दी विभाग की ओर से 14 सितम्बर ‘हिन्दी दिवस‘ के अवसर पर निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया- 
1. प्रहसन (Skit) (13.09.2022)
2. निबंध लेखन (16.09.2022)
3. व्यंग्य लेखन (16.09.2022)
4. समाचार लेखन (17.09.2022) 
5. पोस्टर प्रतियोगिता (15.09.2022)
 
आयोजित प्रतियोगिताओं का विवरण इस प्रकार हैंः- 
1. प्रहसन (Skit) प्रतियोगिता - IISU Theatrical Society के संयुक्त तत्वावधान में प्रहसन (Skit) प्रतियोगिता का आयोजन 13.09.2022 को ए.वी. हॉल में किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप में बहुत ही रोचकता, संजीवता एवं गंभीरता के साथ राजभाषा हिन्दी में अपनी प्रस्तुति दी।
प्रतिभागियों ने प्रहसन के माध्यम से शिक्षा के महत्व, हिन्दी भाषा के महत्व को समझाने के साथ ही समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपनी प्रस्तुति देकर जागरूक एवं संवदेनशील नागरिक होने का संदेश दिया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका विश्वविद्यालय की पूर्व विद्यार्थी गरिमा इसरानी एवं नित्या सक्सेना ने निभाई।
2. निबंध लेखन प्रतियोगिता - इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16.09.2022 को 11ः00-12ः00 बजे तक डी-601 में किया गया। निबंध लेखन के लिए प्रतिभागियों को निम्नलिखित विषय दिया गया-
प्रतियोगी परीक्षाओं में गोपनीयता का संकटः समस्या और समाधान 
       प्रतिभागियों ने उपर्युक्त विषय पर आयोजन स्थल पर ही निबन्ध लिखा। इस समसामयिक एवं ज्वलंत मुद्दे पर प्रतिभागियों ने खुलकर अपने विचार लिखे तथा इस कारण से विद्यार्थियों के भविष्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को बताते हुए इस ओर सार्थक कदम उठाने के लिए सरकार को किस दिशा में प्रयास करने चाहिए उनको भी उजागर करने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 12 प्रतिभागियां ने भाग लिया। विषय पर पकड़ एवं उत्कृष्ट भाषाशैली के आधार पर डॉ0 जे.एन. शर्मा (प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) ने प्रथम, द्वितीय स्थान का चयन किया।
 
3. व्यंग्य लेखन प्रतियोगिता- इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 16.09.2022 को 1ः00 बजे से 1ः45 बजे तक डी-601 में किया गया। व्यंग्य लेखन के लिए प्रतिभागियों को निम्नलिखित विषय दिया गया-
आमदनी अठन्नी खर्चा रूपया
प्रतिभागियों ने आयोजन स्थल पर ही व्यंग्य लिखा। इस प्रतियोगिता में 07 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतिभागियां ने बहुत ही रोचकता के साथ बढ़ती महंगाई पर तिखा व्यंग्य करने के साथ ही समास के कमजोर वर्ग एवं सामान्य वर्ग की चिंताओं को उजागर करने का प्रयास किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ0 जे.एन. शर्मा (प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग) ने निभाई।
4. समाचार लेखन प्रतियोगिता- पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17.09.2022 को समय 11ः15 से 12ः00 बजे तक किया गया। इसके अंतर्गत आयोजन स्थल पर ही प्रतिभागियों के सामने नीचे दिये गए फोटो लगा दिए गए -
 
 
प्रतिभागियों ने मानसून, कॉमनवेल्थ गेम 2022 एवं चुनाव प्रचार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर समाचार लेखन किया।
इस प्रतियोगिता में 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. नेहा सिंघी (सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग) ने निभाई । 
5. पोस्टर प्रतियोगिता - केन्द्रीय पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागियों को भारतीय संस्कृति के महत्व को दर्शाते हुए पोस्टर घर से बनाकर लाना था। इस के अन्तर्गत 37 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को उजागर करने का सराहनीय प्रयास किया। इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. उज्ज्वला तिवारी (विभागाध्यक्ष बी.एफ.ए.) ने निभाई।  
 
इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त केन्द्रीय पुस्तकालय के संयुक्त तत्वावधान में ही 14 सितम्बर से 20 सितम्बर  तक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए पोस्टर भी पुस्तकालय में प्रदर्शित किए गए। 
6. अतिथि व्याख्यान - हिन्दी विभाग तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ’हिन्दी दिवस’ के अवसर पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर नंदकिशोर पांडे, अधिष्ठाता कला संकाय, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर ने वर्तमान संदर्भ में हिन्दी की उपयोगिता एवं रोजगार के अवसर विषय पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर उन्होंने हमारी राजभाषा हिन्दी के संवर्धन की दिशा में निरंतर प्रयत्नशील रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर हिन्दी के संवर्धन की दिशा में कार्य किये जाने चाहिए ताकि विद्यार्थियों के मन में सम्मान का भाव पैदा हो सके। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टी.एन. माथुर, हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ नेहा सिंघी तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से डॉ0 रूचि गोस्वामी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री चाहत जैन (बी.ए. ऑनर्स सेमेस्टर प्रथम) ने किया। 
आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
 
निबन्ध लेखन प्रतियोगिता-
प्रथमः भव्या दुबे, बीएस.सी.-बी.एड. (सेमेस्टर तृतीय)
सैजल शर्मा, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर प्रथम)
द्वितीय: भव्या शर्मा, बी.ए. (सेमेस्टर तृतीय)
इषिका शर्मा, बी.ए.-बी.एड. (सेमेस्टर प्रथम)
चाहत जैन, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर प्रथम)
 
व्यंग्य लेखन प्रतियोगिता-
प्रथम: दिपाली बारहट, बी.ए.-जे.एम.सी.
द्वितीयः सैजल शर्मा, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर प्रथम)
 
समाचार लेखन प्रतियोगिता-
प्रथमः योगिता शर्मा, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर तृतीय)
द्वितीयः साक्षी गोयल, बी.ए.- जे.एम.सी. (सेमेस्टर तृतीय)
चाहत जैन, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर प्रथम)
 
पोस्टर प्रतियोगिता -
प्रथमः दिषिका शाह, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
द्वितीयः आयुषी शर्मा, बी.एफ.ए. (सेमेस्टर सप्तम्)
साक्षी अग्रवाल, एम.एफ.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
 
प्रहसन (Skit) प्रतियोगिता -
प्रथमः प्राची शर्मा, बी.एस.सी. (सेमेस्टर पंचम)
मेहर सिधु, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर पंचम)
द्वितीयः कनक चेलानी, बी.ए.-बी.एड. (सेमेस्टर तृतीय)
कुमुद जोपट, बी.एस.सी.- बी.एड. (सेमेस्टर तृतीय)
        रेया माथुर, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर पंचम)
तनुष्का उपाध्याय, बी.एस.सी. ऑनर्स (सेमेस्टर पंचम)
तृतीयः वैदेही सक्सेना, बी.ए. (सेमेस्टर पंचम)
दीया जोशी, बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर पंचम)
 
 
 
डॉ0 राखी गुप्ता
कुलसचिव