13 फरवरी 2020
सूचना
‘अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस -2020‘
सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि ’अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस (21 फरवरी 2020)’ के उपलक्ष्य में 22 फरवरी 2020 को हिन्दी विभाग की ओर से निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैंः
1. भारतीय मातृभाषाओं में वर्णमाला लेखन
2. स्लोगन लेखन
(विषयः- भारतीय मातृभाषाओं के महत्व का प्रदर्षन)
3. पोस्टर प्रतियोगिता (डिजिटल व हस्तनिर्मित) :
विषयः- भारत की वैविध्य पूर्ण संस्कृति की झलक
4. लघु वीडियो प्रतियोगिता’
विषयः- एक भारत श्रेष्ठ भारत (राजस्थान, असम तथा पंजाब के परिप्रेक्ष्य में)
(यह प्रतियोगिता हिन्दी विभाग और पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।)
निर्देषः-
1. प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे।
2. वर्णमाला लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 22 फरवरी 2020 को प्रातः 11.15 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक डी-601 में किया जाएगा। निर्णय समयबद्धता और लिपि की शुद्धता के आधार पर किया जाएगा।
3. पोस्टर घर से बना कर लाना है तथा जमा कराने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2020 है। सभी डिजिटल व हस्तनिर्मित पोस्टर बैक स्टेज पर प्रदर्षित किये जाएंगे।
4. प्रतिभागियों को अपने स्लोगन तथा लघु वीडियो विष्वविद्यालय के ई-मेल socialmedia@iisuniv.ac.in पर दिनांक 20 फरवरी 2020 सांय 5.00 बजे तक अपने विष्वविद्यालय ई-मेल से मेल करने होंगे। इनमें से श्रेष्ठ स्लोगन और वीडियो का चयन करके 24 फरवरी 2020 तक विष्वविद्यालय के सोषियल नेटवर्किंग पेज- facebook, Twitter and Instagram किए जाएंगे।
5. जिन प्रतिभागियों की पोस्ट को दिनांक 29 फरवरी 2020 तक सबसे ज्यादा Like, Comment or Share प्राप्त होंगे उन प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
6. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छुक छात्राएं Reception से पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त करें।
डॉ. राखी गुप्ता
कुल सचिव