11 सितम्बर 2019
सूचना
‘हिंदी दिवस -2019‘
‘स्वरचित कविता, निबंध लेखन, हिन्दी प्रष्नोत्तरी तथा पोस्टर प्रतियोगिता‘
सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर तक हिंदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें पुस्तक प्रदर्षनी के साथ-साथ निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगाः-
1. स्वरचित कविता - 14.09.2019 (11.15 बजे से 12.00 बजे तक)
2. हिन्दी प्रष्नोत्तरी - 18.09.2019 (2.30 बजे से 3.30 बजे तक)
3. पोस्टर प्रतियोगिताः विषयः- (किसी भी एक विषय पर)
1. हिन्दी भाषा का महत्व
2. विज्ञापनों में प्रयुक्त हिन्दी
4. निबंध प्रतियोगिता- विषय 17.09.2019 (12ः15 बजे से 1ः00 बजे तक) (किसी भी एक विषय पर 1000 शब्दों में)
1. सोषल नेटवर्किंग साइट और हिन्दी
2. रिष्तों की धड़कन हिन्दी
निर्देषः- 1. सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों के विजेताओं
को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र दिए जायेंगे
2. पोस्टर घर से बना कर लाना है तथा जमा कराने की अंतिम तिथि
16 सितम्बर 2019 है।
3. सभी प्रतियोगिताएँ डी-601 में होगी।
4. इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने की इच्छुक छात्राएं Reception से पंजीकरण प्रपत्र प्राप्त करें।
5. पंजीकरण प्रपत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 13 सितम्बर 2019 है।
डॉ. राखी गुप्ता
कुल सचिव