प्रतिवेदन
हिंदी दिवस (14 सितंबर) 2024
मंच प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता
स्थानः ओजस हॉल
दिनांकः 25 सितंबर 2024
समयः दोपहर 12ः00 बजे से 1ः30 बजे तक
प्रतिभागियों की संख्याः 17
हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में Department of Indian Literature & Languages (Hindi/Sanskrit) IIS Theatrical Societyऔर Centre for Indian Knowledge Systems के संयुक्त तत्वावधान में मंच प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय थाः
हिंदी साहित्य के किसी उपन्यास या कविता पर आधारित प्रस्तुति।
इस कार्यक्रम में 17 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने मंच पर अपनी स्वरचित कविताओं के साथ ही हिंदी के प्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का भी प्रभावशाली वाचन किया। प्रतिभागियों ने महान साहित्यकारों की कहानियों पर आधारित संवाद और प्रहसन प्रस्तुत किए, जिनमें प्रेमचंद की ‘ईदगाह’ और ‘बड़े घर की बेटी’, तथा शरद जोशी की ‘अतिथि तुम कब जाओगे’ जैसी रचनाओं को चुना गया। इन प्रस्तुतियों में हास्य, व्यंग्य, और सामाजिक संदेशों को प्रभावशाली ढंग से मंच पर जीवंत किया गया।
निर्णायक मंडल में डॉ. रुचि जैन (प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ़ बिज़नस स्टडीस) और डॉ. अदिति आर. खंडेलवाल (हेड परफॉर्मिंग आर्ट्स) ने प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों का मूल्यांकन किया। विजेताओं का चयन उनकी सृजनात्मकता और प्रस्तुति की उत्कृष्टता, भाषा की शुद्धता और विषय की प्रस्तुति के आधार पर किया गया, और उन्हें उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता ने प्रतिभागियों को हिंदी साहित्य की समृद्ध परंपरा को मंच पर प्रस्तुत करने का एक विशेष अवसर प्रदान किया, जिससे उनकी साहित्यिक समझ और रचनात्मकता को निखारने में मदद मिली।
आयोजित प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे -
प्रथमः खुशी खंडेलवाल,बी.ए. (सेमेस्टर प्रथम)
यशस्वी शर्मा, बी.बी.ए. (सेमेस्टर पंचम)
देवासी मट्टड,बी.ए.बी.एड (सेमेस्टर पंचम)
दिव्या शेखावत,बी.ए .(सेमेस्टर पंचम)
द्वितीयः भूमिका तिलवानी ,बी.ए. ऑनर्स (सेमेस्टर प्रथम)
आयुषी शर्मा, बी.एस.सी.-बी.एड (सेमेस्टर प्रथम)
निशिका दुसाद, बी.कॉम (सेमेस्टर प्रथम)
तृतीय : रेनू शर्मा, पी.एचडी शोधछात्रा रसायन विज्ञान
विशिष्ट प्रस्तुतीकरण के लिए (बड़े घर की बेटी में बड़े भैया की भूमिका निभाने वाली)
काश्वी काला, बी.एस.सी. ऑनर्स (सेमेस्टर प्रथम)