हिंदी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
14 सितम्बर 2017: जयपुरः हिंदी भाषा के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए गुरूवार को द आइ.आई.एस. विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की ओर से हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता मंथन 2017 का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया जिसका विषय था इंटरनेट पर भी सेंसरशिप (नियंत्रण)। इस प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय, सुबोध पी जी काॅलेज, सेंट ज़ेवियर्स काॅलेज, बी लाल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी जैसे महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर बतौर अध्यक्ष मौजूद थे डाॅ विनोद शर्मा, हिंदी विभागाध्यक्ष, राजस्थान विश्वविद्यालय। वहीं जजेज़ के तौर पर शिरकत की वनस्थली विद्यापीठ से डाॅ नीति महाजन, पत्रकार संदीप पुरोहित एवं आई.आई.आई.एस से असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ मौनिका राठौड़।
इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ वक्ता का प्रथम पुरस्कार रहा द आई आई एस विश्वविद्यालय से रक्षिता सिंह के नाम। वहीं द्वितीय एवं तृतीय स्थान के हकदार बने क्रमशः सेंट ज़ेवियर्स काॅलेज से हार्दिक शर्मा एवं सुबोध काॅलेज से अंकित भारद्वाज। अंत में विभागाध्यक्षा डाॅ. अणिमा वैश्य ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के अतिरिक्त - स्वरचित कविता, स्वरचित कहानी तथा हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ 16 सितम्बर 2017 को कमरा नम्बर डी 601 में प्रातः 10 से 12 बजे तक आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओे का मूल्यांकन डा. पूनम सेठी, सहायक आचार्य हिन्दी विभाग द्वारा किया गया। पोस्टर प्रदर्शनी केन्द्रीय पुस्तकालय में लगाई गई। निर्णायक की भूमिका डाॅ. उज्ज्वला तिवारी, सहआचार्य, दृश्य कला विभाग निभाई।
निबन्ध प्रतियोगिता के अन्तर्गत दिये गये विभिन्न महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने विचारो को विचारात्मक शैली में बहुत ही सुन्दर तरीके से व्यक्त किया। निबन्ध प्रतियोगिता का मूल्यांकन डाॅ. पूनम सेठी द्वारा किया गया। हिन्दी दिवस के इस विशिष्ट अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार हैं -
समस्त प्रतियोगिताओं के परिणाम
1 स्वरचित कविता प्रतियोगिता-
प्रथम पुरस्कार : हिना अग्रवाल,एम.एस.सी सेम-1
द्वितीय पुरस्कार : फिजा मलिक बी.ए. सेम-1
2 निबंध लेखन प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार : टीना चैधरी, बी.काॅम. सेम-1
द्वितीय पुरस्कार : किरन पंवार, बी.ए. सेम-1
3 हिन्दी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार : किरन पंवार, बी.ए. सेम-1
द्वितीय पुरस्कार : हिना अग्रवाल,एम.एससी सैम-1
4 पोस्टर प्रतियोगिता
प्रथम पुरस्कार : टीना चैधरी, बी.काॅम. सेम-1
द्वितीय पुरस्कार : अंजली रावत