प्रेमचंद जयंती

प्रतिवेदन

मुंशी प्रेमचंद जयंती के अवसर पर प्रहसन (Skit) का आयोजन

 

 ‘लिखते तो वो लोग हैं, जिनके अंदर कुछ दर्द है, अनुराग है, लगन है, विचार है…’

मुंशी प्रेमचंद

 

अपने में इन सभी विशेषताओं को समाहित करने वाले मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को आई.आई.एस. ( डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी),  जयपुर के Department of Indian Literature & Languages (Hindi) तथा IISU Theartrical Socity के संयुक्त तत्वावधान में  प्रेमचंद की कहानी 'सोने का अंडा' पर आधारित प्रहसन का मंचन आदित्य हॉल में दोपहर 12:00 बजे से किया गया। विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर अभिनय एवं संवाद कौशल के माध्यम से कहानी की कथावस्तु को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया तथा कहानी के उद्देश्य 'लालच बुरी बला है' एवं 'ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है' को दर्शकों तक पहुंचाया।