प्रतिवेदन हिन्दी दिवस (14 सितम्बर 2021)/ आजादी का अमृत महोत्सव

प्रतिवेदन
हिन्दी दिवस (14 सितम्बर 2021)/ आजादी का अमृत महोत्सव

आई.आई.एस. (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर के हिन्दी विभाग की ओर से 14 सितम्बर ‘हिन्दी दिवस‘ तथा ’आजादी का अमृत महोत्सव’ के तत्वावधान में निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया-
1.    निबंध लेखन (27.09.2021)
2.    कहानी लेखन (28.09.2021)
3.    कविता लेखन (29.09.2021)
4.    पोस्टर प्रतियोगिता (28.09.2021)

सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ‘आदित्य हॉल‘ में किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं का विवरण इस प्रकार हैं।
1.    निबंध लेखन - इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 27.09.2021 को 11ः00-12ः00 बजे तक आदित्य हॉल में किया गया। निबंध लेखन के लिए प्रतिभागियों को दो विषय दिए गए थे-
I    भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका
II   स्वतंत्रता आन्दोलन में आदिवासियों का योगदान
 
       प्रतिभागियों को इन दोनों में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखना था। इस प्रतियोगिता का उद्देष्य स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान देने वाले अल्पज्ञात व अज्ञात महिलाओं व आदिवासी योद्धाओं को सामने लाना था। स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका विषय पर निबन्ध लिखकर प्रतिभागियों ने भीमाबाई होल्कर,कसतूरबा गाँंधी, अरूणा असफ अली, कल्पना दत्ता आदि के महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन किया । वहीं आदिवासियों के योगदान को बताने वाले प्रतिभागियों ने आदिवासियों से जुडे़ विभिन्न आन्दोलन का उल्लेख कर स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों की महत्वूपर्ण भूमिका को सामने लाने का प्रयास किया।
    इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत 19 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया। इस प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका प्रो0 शरद राठौड़ (विभागाध्यक्ष -इतिहास विभाग) तथा डॉ. प्रज्ञा शर्मा (वरिष्ठ सहायक आचार्य, समाजषास्त्र विभाग) ने निभाई।     

2.   कहानी लेखन प्रतियोगिता- इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28.09.2021 को समय 11.00 से 12.00 बजे तक आदित्य हॉल में किया गया । इस के अन्तर्गत आयोजन स्थल पर ही प्रतिभागियों के सामने नीचे दी गयी फोटो लगा दी गई-
 
प्रतिभागियों ने ‘तारों की सैर, एक था राही, चमकता सितारा,ख्वाब,आषा आदि विभिन्न शीर्षक देते हुए अपने-अपने भावों, विचारों को बहुत ही सुन्दर शब्दों के माध्यम से अभिव्यक्ति दी।
इस प्रतियोगिता में 9 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया । इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. गिरिराज शर्मा (सह आचार्य बी.एफ.ए. विभाग) ने निभाई ।

3.  स्वरचित कविता प्रतियोगिता- इस प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29.09.2021 को समय 11:00 से 12:00 बजे तक आदित्य हॉल में किया गया। इसमें भी प्रतिभागियों के सामने आयोजन स्थल पर ही नीचे दिया गया फोटो लगा दिया गया -
 
इस फोटो को देखकर प्रतिभागियों ने बहुत ही सुन्दर शब्दों के माध्यम से अपने भावों विचारों व कल्पनाषक्ति को उद्घाटित करने का प्रयास किया जो सराहनीय रहा ।
इस प्रतियोगिता में 6 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया । इसमें निर्णायक की भूमिका डॉ. नेहा सिंघी (सहायक आचार्य, हिन्दी विभाग) ने निभाई ।

4.  पोस्टर प्रतियोगिता - इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागियों को भारत के स्वातन्न्न्योत्तर विकास को दर्षाते हुए पोस्टर घर से बनाकर लाना था। इस के अन्तर्गत 9 प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया ।

प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से विषेष रूप से भारत में हुए वैज्ञानिक एवं प्राद्यौगिक विकास के चरणों को दिखाने का सराहनीय प्रयास किया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. उज्ज्वला तिवारी (विभागाध्यक्ष बी.एफ.ए.) ने निभाई।  
इन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त केन्द्रीय पुस्तकालय में 14 सितम्बर से 20 सितम्बर  तक पुस्तक प्रदर्षनी का आयोजन भी किया गया। आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे-
निबंध लेखन-
प्रथम-        जाह्नवी खुबानी        - बी.ए. सेमस्टर प्रथम
द्वितीय-    भानुप्रिया जागिड़        - बी.एफ.ए. सेमस्टर द्वितीय
तृतीय-    अनिषा यादव        - बी.ए. (ऑनर्स अर्थशास्त्र) सेमस्टर प्रथम
          प्रांजल शर्मा         - बी.ए. सेमस्टर प्रथम

कहानी लेखन-
प्रथम-        अनिषा यादव        - बी.ए. (ऑनर्स अर्थशास्त्र) सेमस्टर प्रथम    
द्वितीय-    योगिता शर्मा        - बी.ए. (ऑनर्स राजनीतिक विज्ञान)सेमस्टर प्रथम
तृतीय-    हर्षा शंकर        - बी.ए. (ऑनर्स अर्थशास्त्र) सेमस्टर प्रथम

कविता लेखन-
प्रथम-        अनुष्का शर्मा        - बी.ए. (बी. एड.) सेमस्टर तृतीय
द्वितीय-    अंकिता यादव        - बी.एस.सी. सेमस्टर प्रथम  

पोस्टर प्रतियोगिता-
प्रथम-        निकिता जैन        - बी.एफ.ए. सेमस्टर प्रथम
द्वितीय-    अर्चना कंवर         - बी.ए. (ऑनर्स अर्थशास्त्र) सेमस्टर प्रथम