25 सितम्बर 2017
(रिपोर्ट)
पंडित दीनदयाल उपाध्याय: जन्मशताब्दी वर्ष
आज दिनांक 25-9-2017 को दी आई आई एस यूनिवर्सिटी के हिंदी विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपााध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, इस परिचर्चा में राजस्थान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रवक्ता प्रियंका आर्या मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। पंडित जी के ऊपर उनका वक्तव्य सारगर्भित था जिसके माध्यम से उन्होंने उनके व्यक्तिव एवं कृतित्व तथा देश के लिए उनके योगदान से छात्राओं को परिचित कराया, विशेष रूप से पंडित जी के सर्वात्म मानववाद पर उन्होंने चर्चा की। प्रों. आर्या ने मनुष्य की पूर्णता के बारे में बताते हए, सर्वात्म मानववाद एवं प्रकृति के ऊपर चर्चा की। धर्म की रूपरेखा को समझाते हुए चार आश्रमों पर पंड़ित दीनदयाल के विचारों की वर्तमान समय में प्रासंगिकता पर भी विचार विमर्श किया।